शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने गुरूवार को अपने सरकारी आवास ओक ओवर में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ. अरूण शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘फ्रॉड इन फाइल्स-ए कम्पेंडियम ऑफ केस स्टडीज’ का विमोचन किया.
मुख्यमंत्री ने डॉ. अरूण शर्मा को उनकी नई पुस्तक के विमोचन पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पुस्तक संस्थागत कमियों पर प्रकाश डालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. उन्होंने प्रदेश सरकार की व्यवस्था परिवर्तन की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराते हुए कहा कि लोगों की मुश्किलों को कम करने वाले प्रयास सराहनीय है. प्रदेश सरकार ने व्यवस्था को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए अनेक सुधारात्मक कदम उठाए हैं, जिनमें लोगों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुराने कानूनों में संशोधन और निरस्त करने जैसे प्रयास शामिल हैं.
लेखक डॉ. अरूण शर्मा ने पुस्तक के बारे में बताया कि यह पुस्तक एक अदृश्य समानांतर, अनियंत्रित व्यवस्था को सामने लाती है जिसका समाधान करना आवश्यक है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- ‘हिमाचल में वामपंथी दल का नहीं कोई वजूद’, महेंद्र धर्माणी का बड़ा बयान