देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच गए. देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी व अन्य ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मां गंगा के शीकालीन स्थान मुखवा पर पूजा अर्चना भी की है.
पीएम मोदी गंगा पूजा के बाद वहां के स्थानीय नागरिकों के साथ पहुंचे जहां उन्होंने वहां के पारंपरिक नृत्य को देखा. प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं, जो की खूब जोश और उत्साह के साथ झूमते गाते दिख रहे हैं.
गंगोत्री के शीतकालीन वास मुखवा व हर्षिल दौरे के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री के दौरे पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के अभिनंदन में कहा कि अपने ऊर्जावान नेतृत्व और अथक प्रयासों से देवभूमि उत्तराखंड के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले, राष्ट्र उत्थान के महान साधक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया.
पीएम मोदी की इस यात्रा के लिए हर एक उत्तराखंडवासी उत्साहित हैं.
हिन्दुस्थान समाचार