शिमला: नगर निगम शिमला ने शहर में प्रॉपर्टी टैक्स न चुकाने वाले भवन मालिकों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए बिजली और पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है. नगर निगम ने सभी बकायादारों को नोटिस जारी कर 31 मार्च तक टैक्स जमा कराने का निर्देश दिया है. यदि इस अवधि के भीतर टैक्स जमा नहीं किया जाता है तो ऐसे भवन मालिकों की बिजली और पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाएगी.
दरअसल शहर में नगर निगम के अधीन कुल 31900 भवन हैं, जिनमें से अब तक 29,000 भवन मालिकों ने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कर दिया है. हालांकि अब भी करीब 3000 ऐसे लोग हैं जिन्होंने टैक्स नहीं चुकाया है. खास बात यह है कि इनमें कई सरकारी भवन भी शामिल हैं. शिमला के अंतर राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) प्रबंधन से ही नगर निगम को छह करोड़ रुपये की राशि वसूलनी है. इसके अलावा कई अन्य भवन मालिक भी टैक्स देने से बच रहे हैं.
बकायादारों पर लगेगी 15% तक पेनल्टी
नगर निगम की उप महापौर उमा कौशल ने बताया कि टैक्स न भरने वालों को पहले ही नोटिस जारी किया जा चुका है. लेकिन इसके बावजूद जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया उन पर अब सख्ती बरती जाएगी. नगर निगम ने पहले ही ऐसे भवन मालिकों पर 5 प्रतिशत पेनल्टी लगा दी है. यदि बकायादार जल्द ही बकाया राशि नहीं चुकाते हैं तो यह पेनल्टी बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दी जाएगी.
उन्होंने कहा कि नगर निगम की आय का मुख्य स्रोत प्रॉपर्टी टैक्स है और यदि लोग इसे जमा नहीं करेंगे तो शहर के विकास कार्यों में रुकावट आ सकती है. उन्होंने लोगों से समय पर टैक्स भरने की अपील की ताकि शहर की मूलभूत सुविधाओं को सुचारु रूप से जारी रखा जा सके.
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी
इसके साथ ही उप महापौर उमा कौशल ने शहर में बढ़ते नशे के मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए सभी नागरिकों को एकजुट होना पड़ेगा और पुलिस को भी इसमें पूरा सहयोग देना होगा.
उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ कार्रवाई के लिए वार्ड स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं जहां संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. वार्डों में यदि कोई व्यक्ति नशे में लिप्त पाया जाता है तो पहले उसे चेतावनी दी जाएगी लेकिन यदि दोबारा पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उप महापौर ने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उनके आसपास कोई नशा तस्करी या सेवन कर रहा है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस या नगर निगम प्रशासन को दें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा आज से, CM सुक्खू ने दी छात्रों को शुभकामनाएं