कुल्लू: कुल्लू शहर के साथ लगती खराहल घाटी में युवक ने अपने पिता पर डंडे से हमला करके जान ले ली. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना मंगलवार की है जब खराहल घाटी के गांव देवधार में पिता ओर पुत्र के बीच कहा सुनी हो गई. इस कहासुनी के बीच पुत्र ने गुस्से में आकर अपने पिता पर डंडे से हमला कर दिया. पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से कई बार हमला किया जिस कारण पिता ने वारदात स्थल पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौका पर पहुंच गया और घटनास्थल पर मौजूद सभी तथ्यों की जांच के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि पुलिस ने मृतक बबली ठाकुर निवासी गांव देवधार जिला कुल्लू के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस ने फरार आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. हत्यारोपी की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है.
हिन्दुस्थान समाचार