महाराष्ट्र में सपा नेता अबू आजमी का मुगल शासक औरंगजेब के प्रति प्रेम जागा है. उन्होंने क्रूर शासन को महान शासक बताया है. इतना ही नहीं अबू आजमी ने यहां तक कह दिया कि मुगल आक्रांन्ता के शासन काल में सही मायनो में भारत, सोने की चिड़िया था. इससे पहले खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव विभिन्न मौके पर मुगल बदशाहों की खुलेआम प्रशंसा कर चुके हैं.
क्या है पूरा मामला?
दरअस, अभिनेता विकी कौशल की फिल्म छावा इन दिनों खूब धूम मचा कही है. इस मूवी में संभाजी महाराज के किरदार को दिखाया गया है कि किस तरह से उन्होंने स्वराज्य प्राप्त करने के लिए अंतिम सांस तक मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. मूवी के जरिए उस इतिहास को दिखाया गया है. जिसे वामपंथी इतिहासकारों ने साजिश के तहत कहीं दबा दिया था.
फिल्म में औरंगजेब की पूरी सच्चाई सामने आने के बाद सपा नेता अबू आजमी का औरंगजेब के प्रति प्रेम जाग गया. वह औरंगजेब की सच्चाई सहन नहीं कर पाएं और उन्होंने उस क्रूर शासन को महान बताया दिया. आजमी ने कहा कि औरंगजेब के शासन काल में भारत सोने की चिड़िया था. आजमी ने आगे कहा के औरंगजेब के शासन काल के दौरान भारत की जीडीपी 24 प्रतिशत थी.
अबू आजमी ने यह बायन महाराष्ट्र के बजट सत्र के पहले ही दिन दिया. जिसके बाद राज्य की सियासत में घमासान मच गया. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने आजमी के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा करने की अपील की है. वहीं मुंबई के ठाणे में आजमी पर केस दर्ज कर लिया गया है. केस दर्ज होने के बावजूद अबू आजमी का कहना है कि इतिहास को गलत तीरके से पढ़ाया जा रहा है. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता शमा ने रोहित शर्मा पर की ऐसी टिप्पणी, सुनील गावस्कर ने लगाई जमकर फटकार