धर्मशाला: महिला दिवस आठ मार्च के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय समारोह शाहपुर के चंबी मैदान में प्रस्तावित है. रैत में विधानसभा के उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिला दिवस के उपलक्ष्य पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के विकास पर वर्तमान सरकार का फोक्स है यही कारण हैं कि जनवरी माह में मुख्यमंत्री का प्रवास कांगड़ा जिला में रहा इसके साथ ही लंबे अर्से के बाद धर्मशाला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग आयोजित की गई. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार सार्थक कदम उठा रही है तथा चंबी मैदान में महिला दिवस पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाजिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों को सम्मानित भी किया जाएगा ताकि अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिल सकें. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आने वाला बजट ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने वाला होगा.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य स्तरीय समारोह में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई जाए. इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सभी महिलाओं के बैठने तथा पेयजल की उचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए. इस अवसर पर एसडीएम सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
हिन्दुस्थान समाचार