शिमला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपने एक संदेश में सभी छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी हैं. मुख्यमंत्री ने छात्रों से अपील की है कि वे पूरी निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में भाग लें. उन्होंने कहा, “हर प्रश्न को शांत मन से समझें और उत्तर देने में संयम बनाए रखें. मैं आशा करता हूँ कि आप सभी अच्छे अंक प्राप्त करेंगे.”
उन्होंने इस अवसर पर मां सरस्वती की कृपा की कामना की और छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके साथ हमेशा शुभकामनाएँ हैं.
परीक्षाओं के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और छात्रों से शांतिपूर्ण और नकल-मुक्त परीक्षा देने की अपील की गई है.
हिन्दुस्थान समाचार