Ghar Wapsi: उत्तर प्रदेश से घर वापसी का एक और मामला सामने आया है. मुरादाबाद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में फरदोही गांव के हिंदुओं को पैसों का झांसा देकर और बहला फुसला कर ईसाई बनाया गया. एक ही गांव के 32 लोगों को ईसाई बनाने का मामला वीडियो में वायरल होने के बाद सुर्खियों में आ गया. हालांकि बाद में उन्होंने सनातन धर्म में वापसी कर ली है.
बता दें कि वीडियों के वायरल होने के बाद आरएसएस और बीजेपी पदाधिकारियों ने गांव में एक पंचायत बुलाकर पूरा मामला प्रखरता से उठाया. इस पंचायत के बीच 32 लोगों ने सनातन का रास्ता अपना लिया और हिंदू बन गए. शिव मंदिर में अनुष्ठान करके सभी ने एक साथ घर वापसी की है.
मुरादाबाद ग्रामीण एसपी कुंवर सिंह ने बताया है कि पुलिस को इस धर्म परिवर्तन की शिकायत मिली थी जिसके बाद हरकत में आकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. इसके बाद परिवारों की तरफ से लिखित में दिया गया कि कोई भी धर्म परिवर्तन नहीं हुआ मगर असल में मामला कुछ और ही था.