OSCAR 2025: अमेरिका के लॉस एंजिलस में 97वें अकादमी पुरस्कार का भव्य आगाज हो चुका है. इस बार ऑस्कर 2025 को मशहूर टॉक शो होस्ट कॉनन ओ’ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. खास बात यह है कि उन्होंने पहली बार ऑस्कर की मेजबानी की है और अपने शानदार प्रेजेंटेशन से इतिहास रच दिया है. कॉनन ओ’ब्रायन जानते हैं कि यह शो दुनियाभर के कई देशों में लाइव देखा जा रहा है.
ऐसे में उन्होंने सिर्फ इंग्लिश ही नहीं, बल्कि स्पैनिश, हिंदी, चाइनीज और कई अन्य भाषाओं में भी दर्शकों को संबोधित किया. दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. ऑस्कर होस्ट कॉनन ओ ब्रायन ने अपने अनोखे अंदाज से दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया है.
बेस्ट एक्टर
एड्रियन ब्रॉडी, “द ब्रुटलिस्ट” (The brutalist)- WINNER
बेस्ट एक्ट्रेस
माइकी मैडिसन, “अनोरा” (Anora)- WINNER
हिंदी में उनकी स्पीच ने भारतीय दर्शकों को खासा प्रभावित किया. भारत से समारोह देख रहे लोगों को दिया गया कॉनन का बयान चर्चा में है. उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. “नमस्ते, भारत के लोगों.” कॉनन ओ’ब्रायन ने कहा, “वहां सुबह हो चुकी है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि आप नाश्ता करते समय 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह देख रहे होंगे.”
कॉनन हैं ओ’ब्रायनकॉनन ओ’ब्रायन एक अमेरिकी टेलीविजन होस्ट, हास्य अभिनेता, अभिनेता, लेखक और निर्माता हैं. कॉनन ओ’ब्रायन को ‘लेट नाइट विद कॉनन ओ’ब्रायन’, ‘द टुनाइट शो विद कॉनन ओ’ब्रायन’ और ‘कॉनन’ जैसे देर रात के टॉक शो की मेजबानी के लिए जाना जाता है.
इस वर्ष किस फिल्म ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते?
‘अनोरा’ ऑस्कर 2025 में सबसे अधिक पुरस्कार जीतने वाली फिल्म बन गई है. एक सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित पांच श्रेणियों में ऑस्कर जीता है. इसके अलावा, मिकी मैडिसन को ‘अनोरा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है. सीन बेकर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने यह पुरस्कार ‘अनोरा’ के लिए जीता.
हिन्दुस्थान समाचार