भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर दिए गए विवादित बयान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बॉडी शेमिंग वाले बयान को अब पार्टी ने डिलीट करवा दिया है. रोहित शर्मा को दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर थी साथ ही कई नेताओं ने अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा के बॉडी शेमिंग वाले बयान पर जब सियासत गर्माने लगी तो पार्टी के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यू टर्न लेते हुए कहा कि प्रवक्ता के दिग्गज खिलाड़ी को लेकर दिए गए बयान से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है साथ ही यह मेल नहीं खाता. इसके बाद मामला तूल पकड़ता देख खुद शमा मोहम्मद ने ट्वीट को डिलीट कर दिया.
क्या था पूरा बयान?
बता दें कि इन दिनों दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर बॉडी शेमिंग करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर कहा कि रोहित एक खिलाड़ी के तौर पर मोटे हैं, उन्हें वजन कम करने की जरूरत है. वो भारतीय टीम के अब तक के सबसे निराशाजनक कप्तान हैं.