शिमला: हिमाचल प्रदेश में भाजपा के 171 में से 169 मंडलों का गठन पूरा हो चुका है. सभी मंडलों में पदाधिकारियों एवं कार्यसमिति के सदस्यों की नियुक्ति कर दी गई है. इससे संगठन को मजबूती मिलेगी और आगामी चुनावों में पार्टी को नई ऊर्जा के साथ कार्य करने का लाभ मिलेगा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं चुनाव सह प्रभारी संजीव कटवाल ने सोमवार को ये जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंडल में 20 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं, यानी पूरे प्रदेश में 3380 पदाधिकारी मंडल स्तर पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा, प्रत्येक मंडल की कार्यसमिति में 48 सदस्य शामिल किए गए हैं. इस हिसाब से पूरे प्रदेश में कुल 8112 कार्यकर्ताओं की नियुक्ति हो चुकी है.
उन्होंने बताया कि केवल दो मंडलों केलांग और स्पीति में अब तक नियुक्तियां नहीं हो सकी हैं. इन दोनों मंडलों का गठन लाहौल-स्पीति विधानसभा क्षेत्र में किया जाना है, लेकिन भारी बर्फबारी के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है. हालांकि, जल्द ही इन दोनों मंडलों में भी नियुक्तियां कर दी जाएंगी.
संजीव कटवाल ने कहा कि सभी नियुक्तियां संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व से चर्चा एवं विचार-विमर्श के बाद की गई हैं. पार्टी को उम्मीद है कि इन नए नियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बदौलत प्रदेश में भाजपा का संगठनात्मक ढांचा और मजबूत होगा तथा पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार रहेगी.
हिन्दुस्थान समाचार