शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को घने बादल छाए हुए हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं 5 से 8 मार्च तक पूरे राज्य में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. लेकिन 9 मार्च को फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं.
लाहौल स्पीति में हिमस्खलन से चिनाब नदी का बहाव रुका, पुल को खतरा
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के जोबरंग गांव के सामने बहने वाली चिनाब नदी का बहाव हिमस्खलन के कारण रुक गया है. जोबरंग के फाड़ी नाले में भारी बर्फ गिरने से नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है. यदि पानी का दबाव बढ़ता रहा तो चिनाब नदी पर बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकता है, जिससे जोबरंग पंचायत के तीन गांवों का संपर्क कट सकता है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सुरक्षा उपायों पर काम कर रहा है.
चम्बा की पांगी घाटी में जनजीवन ठप, मरीज को एयरलिफ्ट कर बचाया
चंबा जिले की दुर्गम पांगी घाटी में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है. क्षेत्र में सड़कें बर्फ से ढकी हुई हैं और बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. इसी बीच प्रशासन ने एक गंभीर मरीज को एयरलिफ्ट कर मनाली पहुंचाया जिससे युवक की जान बचाई जा सकी. उपायुक्त ने बताया कि घाटी में जरूरी सुविधाएं बहाल करने के लिए प्रशासन की टीमें लगातार काम कर रही हैं.
बर्फबारी से शीतलहर तेज, न्यूनतम तापमान में गिरावट
पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के न्यूनतम तापमान में औसतन 0.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. सबसे ठंडा लाहौल-स्पीति का केलंग रहा, जहां न्यूनतम तापमान -10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, किन्नौर के कल्पा में -2.1 डिग्री, सराहन में 0.9 डिग्री, मनाली में 1.6 डिग्री और शिमला में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आज व कल भारी बर्फबारी और बारिश के कारण शीतलहर तेज रहेगी.
चम्बा, कांगड़ा और लाहौल-स्पीति जिलों में भारी बर्फबारी के आसार
लाहौल स्पीति, किन्नौर, चम्बा और कुल्लू में सोमवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और तापमान में गिरावट आई है. शिमला में हल्की वर्षा हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज चम्बा, लाहौल स्पीति और कांगड़ा जिलों में ऑरेंज अलर्ट के चलते भारी बर्फबारी व वर्षा हो सकती है. इसी तरह अन्य जिलों में खराब मौसम का येलो अलर्ट रहेगा. बिलासपुर और मंडी में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला जिससे दृश्यता प्रभावित हुई.
300 सड़कों पर अभी भी बर्फ, बिजली आपूर्ति भी प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी भी 300 से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित जिले लाहौल-स्पीति, कुल्लू, चंबा और किन्नौर हैं, जहां कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. कुल्लू जिला प्रशासन लगातार सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य कर रहा है, लेकिन ऊंचाई वाले इलाकों में अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं.
इसके अलावा एक हजार से अधिक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गए हैं, जिससे कई पहाड़ी जिलों में बिजली गुल है. मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति अभी तक बहाल नहीं हो पाई है. प्रशासन बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है.
अगले दो दिन भारी, फिर राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 4 मार्च तक बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 5 मार्च से मौसम साफ होने की उम्मीद है और 8 मार्च तक पूरे प्रदेश में धूप खिली रहेगी. हालांकि 9 मार्च से फिर मौसम बिगड़ सकता है और कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. पर्यटकों को ऊंचाई वाले इलाकों में यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है.
हिन्दुस्थान समाचार