ऊना: श्री श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज वेदांताचार्य एवं विद्यालंकार अधिष्ठाता डेरा रुद्रानंद जी आश्रम नारी ने देह त्याग दिए और ब्रहमलीन हो गए. उन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ में सुबह अंतिम सांस ली. उनकी पार्थिव देह को आज ऊना लाया गया. जहां चंडीगढ़ से लेकर ऊना तक रास्ते में हजारों की संख्या में उनके अनुयायियों ने पार्थिव देह क दर्शन किए और पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उनके अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ पड़े.
जिला ऊना से गांव-गावं से महिला, वृद्ध व बच्चे आश्रम स्थल पहुंचे व धर्म व अध्यात्मक के महान पुरोधा, सनातन धर्म के ध्वजवाहक, वेदो के ज्ञाता स्वामी सुग्रीवानंद जी महाराज के अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़े. लाईनों में लगकर लोगों ने अंतिम दर्शन किए. उनका अंतिम संस्कार 3 मार्च को किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार