शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवारको राज्य सचिवालय में आयोजित की जाएगी. यह बैठक दोपहर दो बजे शुरू होगी. सामान्य प्रशासन विभाग ने बैठक को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. चूंकि हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू हो रहा है, इसलिए यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसे मंजूरी देने के लिए मंत्रिमंडल को अंतिम रूप देना आवश्यक है. इस बैठक में अभिभाषण के मसौदे को स्वीकृति दी जाएगी. इसके अलावा आगामी बजट में की जाने वाली घोषणाओं पर भी चर्चा होगी और इन्हें कैबिनेट की मुहर लग सकती है. मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू 17 मार्च को अपना तीसरा बजट पेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार