शिमला: पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों से धन लेने का कदम सनातन धर्म का अपमा है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस आलाकमान राहुल गांधी का “हिंदू विरोधी सिपहसलार” बताया.
उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 36 प्रमुख मंदिरों से राज्य की योजनाओं के लिए धन लेने का निर्णय किया है, जो हिंदू आस्था पर गहरा आघात है. उन्होंने सवाल उठाया कि मंदिरों का धन सरकारी योजनाओं पर खर्च होना चाहिए या इसे सनातन धर्म के अनुयायियों के कल्याण के लिए उपयोग किया जाना चाहिए?
“क्या सरकार भगवान भरोसे चल रही है?”
अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार आर्थिक कुप्रबंधन के कारण प्रदेश को कर्ज में डुबो चुकी है और अब मंदिरों की संपत्ति पर नजर गड़ा रही है. उन्होंने कहा कि नक्या मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार अब भगवान भरोसे चल रही है? क्या राज्य सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं बचे हैं?”
उन्होंने कांग्रेस की “खटाखट योजना” और मुफ्त सुविधाओं की नीतियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी लाभ के लिए किए गए वादों के कारण प्रदेश पर 97 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज हो चुका है.
“कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा उजागर”
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर सनातन धर्म विरोधी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही पार्टी है, जिसने हिमाचल विधानसभा चुनावों में अपनी जीत को “95% हिंदुओं की हार” करार दिया था. उन्होंने कहा कि यह हमारी गौरवशाली विरासत पर हमला था और अब मंदिरों के खजाने पर सरकार की नजर हिंदू समाज के लिए अस्वीकार्य है और राज्य सरकार को तुरंत अपना यह निर्णय वापस लेना चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार