शिमला: लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार काे शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में नगर परिषद द्वारा आयोजित “स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर” कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस मौके पर उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में “स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर” अभियान का शुभारंभ 10 फरवरी को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा शिमला से किया गया था. यह अभियान 10 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रदेशभर में स्वच्छता अभियान चलाया गया है, जिसमें विभिन्न विभागों के सहयोग से स्कूलों और महाविद्यालयों के छात्रों, पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक संस्थाओं और धार्मिक संगठनों के वॉलंटियर्स को जोड़ा गया है.
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुन्नी नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए परिषद ने अपना योगदान दिया. उन्होंने कहा कि वाराणसी घाट की तर्ज पर सुन्नी में भी सतलुज नदी के किनारे एक बड़ा घाट बनाए जाने की योजना है, जहां हर साल सतलुज आरती का आयोजन होगा और लोग अपने धार्मिक कार्य भी संपन्न कर सकेंगे.
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में नगर पंचायत सुन्नी को नगर पालिका का दर्जा देने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी, जिसमें सुन्नी शहर के साथ आसपास के कुछ क्षेत्रों को भी शामिल किया गया था. लोगों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस अधिसूचना को रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाली जनगणना के आंकड़ों के आधार पर ही नगर पंचायत सुन्नी को नगर पालिका बनाने का निर्णय लिया जाएगा.
विक्रमादित्य सिंह ने यह भी कहा कि सरकार के निर्णयानुसार अगले दस दिनों के भीतर सुन्नी में स्थायी रूप से उपमंडलाधिकारी कार्यालय स्थापित कर दिया जाएगा. इसके अलावा, शीघ्र ही सुन्नी में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए आगामी बजट सत्र में बजट का प्रावधान किया जाएगा ताकि सरकारी कार्यालयों को एक छत के नीचे लाकर लोगों को एक ही जगह पर सभी सुविधाएं मिल सकें.
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सुन्नी अस्पताल को 100 बेड का अस्पताल बनाए जाने की योजना है और इसके लिए डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ के पदों को प्राथमिकता पर भरने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा की जाएगी. इसके अलावा, सुन्नी में वाहन पार्किंग की समस्या को हल करने के लिए एक बड़ी वाहन पार्किंग का निर्माण शीघ्र किया जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार