फिल्म अभिनेता नानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘द पैराडाइज’ को लेकर फैंस की उत्सुकता लगातार बढ़ रही है. इसकी वजह इस फिल्म के निर्देशक श्रीकांत ओडेला हैं, जिन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दसारा’ का निर्देशन किया था. इसके पोस्टर ने दर्शकों का ध्यान खींचा था और अब मेकर्स ने एक और बड़ा अपडेट शेयर किया है. 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ रिलीज होने जा रहा है, जिससे फिल्म को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच गया है. इस खास अनाउंसमेंट से पहले, मेकर्स ने ‘द पैराडाइज’ का एक नया इंटेंस पोस्टर जारी किया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस नए पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है, जिससे फिल्म को लेकर प्रत्याशा अपने चरम पर पहुंच गई है.
स्टार नानी की अपकमिंग फिल्म ‘द पैराडाइज’ के पोस्टर में एक कौए का क्लोज़-अप दिखाया गया है, जिसकी आंखों में चमकती रोशनी उसे और भी रहस्यमयी और डरावना बना रही है. पोस्टर के साथ दिया गया कैप्शन, “अब कौओं को पहले जैसा नहीं देख पाओगे!” सस्पेंस को और भी गहरा कर रहा है. यह इशारा कर रहा है कि मेकर्स कुछ अनोखा और धमाकेदार लेकर आ रहे हैं. श्रीकांत ओडेला की दमदार स्टोरीटेलिंग और नानी की प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ‘द पैराडाइज’ एक जबरदस्त फिल्म साबित होगी. अब सबकी नजरें 3 मार्च पर टिकी हैं, जब मेकर्स ‘रॉ स्टेटमेंट’ के जरिए फिल्म की पहली झलक सामने लाने वाले हैं. फैंस की उत्सुकता अपने चरम पर है और यह सस्पेंस हर किसी को फिल्म के लिए और ज्यादा इंतजार करने पर मजबूर कर रहा है.
‘द पैराडाइज’ सिर्फ नैचुरल स्टार नानी की मच-अवेटेड फिल्म ही नहीं, बल्कि निर्देशक श्रीकांत ओडेला के साथ उनकी दूसरी जोड़ीदारी भी है. इससे पहले इस जोड़ी ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दसरा’ में साथ काम किया था, जिसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था. इस फिल्म को ‘एसएलवी सिनेमाज’ के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है, जो अपनी भव्य प्रस्तुतियों के लिए जाना जाता है. वहीं, म्यूजिक का जादू बिखेरने के लिए अनिरुद्ध रविचंदर जुड़े हैं, जिनका बैकग्राउंड स्कोर और गाने हमेशा हिट साबित होते हैं. अब, फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है, क्योंकि 3 मार्च को ‘रॉ स्टेटमेंट’ रिलीज होने वाला है, जिससे फिल्म की पहली झलक सामने आएगी. ‘द पैराडाइज’ के हर अपडेट को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं!
हिन्दुस्थान समाचार