Trump-Zelenskyy Clash: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमीर जेलेंस्की शुक्रवार (28 फरवरी) को अपने अमेरिकी दौरे पर थे. इसी बीच व्हाइट हाउस में हुई दोनों देशों के राष्ट्रपति के बैठक के दौरान तीखी बहस हुई. जो इस समय पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. तीखी बहस के बाद जेलेंस्की को खाली हाथ वापस लौटन पड़ा. साथ में हाल ही में दोनों के देश बीच हुए शांति समझौते पर भी दरार आ गई है. अमेरिका में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में आए गेस्ट की खूब बेइज्जती की है.
दरअसल, दोनों देशों के बीच चल रही बैठक के दौरान अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच बहस हुई. जिसमें वेंस ने जेलेंस्की पर अमेरिका का अपमान करने का आरोप लगाया. फिर ट्रंप ने कई बार राष्ट्रपति जेलेंस्की की बातों का काटा और उन्हें फटकार लगाई. इतना ही नहीं ट्रंप ने जेलेंस्की पर तीसरा वर्ल्ड वॉर की गैबलिंग कराने तक का आरोप लगाया है. इतने बुरे अपमान के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति को नाराज होकर व्हाइट हाउस से बाहर आना पड़ा.
जेलेंस्की ने दी अपनी प्रतिक्रिया
व्हाइट हाउस में हुई वार्ता के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलदिमीर जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर अमेरिका का धन्यवाद किया है. साथ ही ट्रंप और अमेरिका की जनता के साथ अमेरिकीय कांग्रेस का भी धन्यवाद किया है. और कहा है कि यूक्रेन को स्थाई शांति की जरूरत है, हम इस के लिए काम कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते हुई थी रियाद में बैठक
हाल ही में अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में रुस के साथ मिलकर यूक्रेन के द्वारा मोस्को के आक्रमण की निंदा करने वाले प्रस्ताव के खिलाफ अपना समर्थन दिया था. रियाद में चली इस बैठक को करने का उद्देश्य यूक्रेन को छोड़कर लंबे समय से चल रहे वॉर को खत्म करने के लिए तरीकों को खोजना था.