मंडी: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सायं दीप प्रज्ज्वलित कर अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव-2025 की पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया. इस अवसर पर जिला प्रशासन मंडी ने मुख्यमंत्री को धर्मपुर के रेशम से बनी शॉलए हिमाचली टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. पहली सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण सूफी गायक लखविंदर वडाली रहे, जबकि इंडिया आइडल फेम नेहा दीक्षित ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अन्य कलाकारों ने भी कार्यक्रम के दौरान दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में श्रीलंका से आए कलाकारों ने भी अपनी मनभावन प्रस्तुतियां दीं.
मंडी में लगातार हो रही बूंदाबांदी के बावजूद पहली सांस्कृतिक संध्या में दर्शक खासे उत्साहित नजर आए. विधायक चंद्रशेखर और सुरेश कुमार, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह और प्रकाश चौधरी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोहन लाल ठाकुर, चम्पा ठाकुर, पवन ठाकुर, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान, जगदीश रेड्डी और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में बारिश के बाबजूद भी लोगों की भीड़ उमड़ी. बारिश की बोछारों के बीच स्टार कलाकार सूफी गायक सखविंदर बडाली का जादू चला और पंडाल झूम उठा. उन्होंने एक से बढक़र एक प्रस्तुतियां देकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ लोगों का मन मोह लिया. इसके साथ ही रियेल्टी शो कलाकार तन्मय चतुर्वेदी, इंडियन आइडल नेहा दीक्षित, थाईलैंड के सांस्कृतिक दल और मांडव फेशन शो ने लोगों का दिल लूट लिया. हिमाचली कलाकारों में कृष्ण वर्मा, हिमाचली फोक आरकेस्ट्रा, लीलाधर चौहान, विशाल और सर्वज्ञय शर्मा ने दर्शकों की खूब तालियां बटौरी.
इससे पहले शिवरात्रि महोत्सव की पहली संध्या की शुरूआत देव धुन के साथ हुई. इसके बाद इस्कॉन द्वारा भजन प्रस्तुति दी गई. श्वेता सिंह ने प्यानो प्रस्तुति दी गई. भूप सिंह, जयदेवी, स्मृति ठाकुर, निधि वालिया, देव राज शर्मा, अजय कुमार, धीरज, दिव्या पांडे, ओल्ड बॉयज बैंड सीनियर सिटीजन, विमला चौहान और सुभाष राणा ने प्रस्तुतियां दी. इसके अलावा दीक्षित आर्य की नृत्य प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.
हिन्दुस्थान समाचार