शिमला: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू सहित कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. जिसकी वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड और जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं. साथ ही कई जगहों पर नुकसान भी हुआ है. तेज बारिश और बर्फबारी को लेकर सीएम सुखविंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी, उन्होंने प्रदेशवासियों से नदी और नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा, “लाहौल स्पीति और कुल्लू सहित कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. इसको लेकर लगातार डीसी से फीडबैक ले रहे हैं. कुल्लू में काफी ज्यादा बारिश हो रही है और कई डैम में पानी भर गया है. डैम के गेट को भी खोलने के निर्देश दिए गए हैं. नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है. ऐसे में लोगों को नदी नालों के पास नहीं जाए”.