कुल्लू: कुल्लू घाटी में दो दिनों से बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है. निचले क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. कई घरों में पानी भर गया तो कई डंगे गिर गए हैं. पहाड़ों से मलबा गिरने के कारण मार्ग प्रभावित हो चुके हैं. नदी नालों ने रौद्र रूप धारण कर लिया है.
मनाली के समीप नेहरू कुंड में बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध हो चुका है तो सोझा-जलोड़ी मार्ग भी बर्फबारी के कारण अवरुद्ध है. जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में बर्फबारी तो जारी है साथ ही कुल्लू के अधिकतर भागों में भी बर्फबारी हो रही है.
कुल्लू मुख्यालय में रघुनाथ मंदिर को जाने वाले मार्ग के साथ लगती पहाड़ी से भारी मलबा सड़क मार्ग पर ही गया है. तो सरवरी में पहाड़ी से अचानक भारी मलबा पत्थर सड़क मार्ग पर आ गए और वहां से जा रही कार पत्थरों की चपेट में आने से बाल बाल बच गई. सब्जी मंडी-सुल्तानपुर मठ मार्ग पर भी कई जगह भू-स्खलन हो रहा है. जिसकारण मार्ग अवरुद्ध है. शास्त्री नगर स्थित पहाड़ी की तरफ से आने वाले नाला में भी तेज बारिश के बाद जल स्तर बढ़ गया ओर वहां पार्क की गई कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है. पूरे सड़क मार्ग ने नदी का रूप धारण कर लिया. बारिश के कारण भुंतर सब्जी मंडी में भी पानी भर गया है. सरवरी भूतनाथ पुल के साथ पार्किंग में सरवरी नाले का पानी घुस गया जिसकारण कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि कुल्लू मनाली लेफ्ट बैंक मार्ग पर हुए भू स्खलन के कारण अवरुद्ध हो चुका है. भारी बारिश के कारण घाटी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. मनाली में बिजली बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं तो कुल्लू शहर में भी जल्द ही बिजली बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा पर्यटकों व स्थानीय लोगों से अपील करते हैं कि वह नदी नालों के किनारे न जाएं .
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- दवाइयों की भारी कमी, थर्मामीटर तक नहीं… मोहल्ला क्लीनिक की CAG रिपोर्ट में हुए कई बड़े खुलासे