14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इस आतंकी हमले में हमारे 40 जवान बलिदान हो गए थे. जिसके 12 दिन बाद भारतीय सेना ने 6 साल पहले आज ही के 24 फरवरी को इंटरनेशनल बॉर्डर पार कर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-एक मोहम्मद के ठिकानों को तबाह किया था. इतना ही नहीं सेना के पराक्रमी जवान बिना गलती किए ऑपरेशन को शत प्रतिशत सफलता के साथ पूरा करके सूर्योदय के पहले वतन वापस भी लौट आए थे. पाकिस्तान ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत, एयर स्ट्राइक कर आतंक पर इतना बड़ा प्रहार करेगा.
पाकिस्तान सोचकर बैठा था कि हर बार की तरह इस बार भी भारतीय सेना कुछ नहीं करेगी या फिर छुटपुट एक्शन लेगी लेकिन पाकिस्तान यह भूल गया है कि यह नए दौर का भारत है आतंक और उसके आकाओं को को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
बता दें 26 फरवरी 2019 की रात 12 बजकर 6 मिनट पर पाकिस्तान डिफेंस नाम के हैंडल से एक मैसेज भेजा जाता है. जिसमें लिखा था कि आप निश्चिंत होकर सो जाइए. पाकिस्तान की वायु सेना जग रही है. औऱ नीचे एफ-16 फाइटर जेट की तस्वीरें थी. यह ट्वीट काफी वायरल हुआ था. खास बात यह है कि इसी रात 3 बजकर 45 मिनट इंडियन आर्मी ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की और आतंकियों पर मौत बरसाई. बता दें इस एयर स्ट्राइक में भारतीय सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर 1 हजार किलोग्राम बम बरसाए और 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया.
भारत के जवानों का शौर्य-पराक्रम ने हर भारतीय का सीना गौरव से चौड़ा कर दिया वहीं पाकिस्तान अभी तक 6 साल बाद भी पांच ऐसे सच जो मानता नहीं है. आइए जानते हैं.
1. 300 एक्टिव मोबाइल- बालाकोट एयरस्ट्राइक से पहले नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेश यानि एनटीआरओ ने घटनास्थल पर 300 एक्टिव मोबाइल होने की पुष्टि की थी. लेकिन पाकिस्तान ने आजतक इस बात को नहीं माना है.
2. मिराज-200 का फॉर्मेशन- 6 साल पहले 26 फरवरी को 12 मिराज लड़ाकू विमान रात 3 बजे पाकिस्तान सीमा में दाखिल हुए और उन्होंने आतंकी ठिकानों पर बमबारी करना शुरू कर दी. इसे देखते हुए पाकिस्तान के एफ-16 फाइटर जेट भी उडे लेकिन मिराज विमानों का फॉर्मेशन देख वापस लौट गए. भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने तबाह कर दिए थे
3. तत्कालीन पीएम इमरान खान डरे गए थे- जिस समय भारत ने एयर स्ट्राइक की, उस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे. पहले सर्जिकल स्ट्राक और फिर एयर स्ट्राइक की खबर सुनकर वह थर-थर कांप गए थे. इस बात को पाकिस्तान की संसद में भी उठाया गया लेकिन बाद में सरकार ने इस बात से किनारा कर लिया.
4. अभिनंदन की वापसी- भारतीय सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान क्रैश लैंडिंग में पाकिस्तानी सीमा में गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने पकड़ा लिया. भारत ने चेतावनी दी थी कि हमारे जवाने को छोड़ दो, वरना तुम्हारी तरफ 9 मिसाइलें तैनात हैं. इस दौरान पाक पीएम इमरान खान, भारतीय प्रधानमंत्री से बात करने के लिए पाक में भारतीय राजदूत से विनती कर रहे थे. भारत की कुटनीति और सामरिक ताकत की बदौलत पाकिस्तान को अभिनंदन को छोड़ना पड़ा.
5. बालाकोट की साफ-सफाई- पाकिस्तान ने दुनिया को यह बताने के लिए कि बालाकोट में आतंकी नहीं थे, बालाकोट की साफ-सफाई कराई. मारे गए आंतकियों का शवों को हटाया गया. इसके बाद मीडिया को बताया कि भारत ने जंगल में हमला किया है. यहां कोई आतंकी नहीं था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश, अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी