शिमला: हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सियासी घमासान तेज हो गया है. भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल द्वारा लगाए गए आरोपों पर कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कड़ा जवाब दिया है. अवस्थी ने भाजपा विधायक के आरोपों को तथ्यों से विपरीत और भ्रामक करार देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार की राशि नहीं बल्कि राज्य सरकार के बैंकों में पड़े अप्रयुक्त धन को ट्रेजरी में ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है, जिससे इसे विकास कार्यों में इस्तेमाल किया जा सके.
भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल का आरोप
बिलासपुर के भाजपा विधायक त्रिलोक जमवाल ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बिलासपुर जिले में रेलवे, फोरलेन और नाबार्ड से जुड़ी विकास परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए 500 करोड़ रुपये बैंकों में जमा हैं, लेकिन प्रदेश सरकार अब इस धन को अपनी ट्रेजरी में ट्रांसफर करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए दी गई राशि को प्रदेश सरकार अन्य कार्यों में इस्तेमाल करना चाहती है, जो नियमों के खिलाफ है.
संजय अवस्थी ने भाजपा के आरोपों को बताया भ्रामक
इन आरोपों का जवाब देते हुए कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भाजपा विधायक जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जा रहा धन केंद्र सरकार का नहीं, बल्कि हिमाचल सरकार का ही पैसा है. उन्होंने कहा, “यह धन राशि भूमि अधिग्रहण और अन्य विकास कार्यों के लिए आवंटित की गई थी, लेकिन लम्बे समय से इसका उपयोग नहीं किया गया. इसलिए प्रदेश सरकार ने इसे ट्रेजरी में लाकर विकास योजनाओं में लगाने का फैसला किया है.”
प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास
संजय अवस्थी ने कहा कि सरकार आर्थिक संसाधनों का बेहतर प्रबंधन करने के लिए ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश के बैंकों में कहीं और भी इस तरह की अप्रयुक्त निधि पड़ी है तो उसे भी प्रदेश के हित में इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने भाजपा नेताओं से अपील की कि वे तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने की बजाय जिम्मेदारी से बयान दें और प्रदेश सरकार के विकास कार्यों में बाधा न डालें.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- कोलकाता में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, बंगाल की खाड़ी में दर्ज हुई इतनी तीव्रता