Germany Election Results 2025: जर्मनी के आम चुनाव में रविवार को विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) ने जीत दर्ज की. इसी के साथ मर्ज का जर्मनी का नया चांसलर बनने का रास्ता साफ हो गया. 69 वर्षीय फ्रेडरिक मर्ज को रूढ़िवादी नेता माना जाता है.
जर्मनी के समाचार पत्र बिल्ड ने चुनाव में फ्रेडरिक मर्ज की पार्टी के जीत दर्ज करने की पुष्टि की है. उनकी पार्टी ने आम चुनाव में सबसे बड़ा वोट शेयर हासिल किया है. उन्होंने ओलाफ स्कोल्ज की वाम सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (SPD) को शिकस्त दी है.
जर्मन ब्रॉडकास्टर एआरडी के अनुसार, मर्ज के नेतृत्व वाले ब्लॉक (क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) और क्रिश्चियन सोशल यूनियन (CSU) ने 28.5 प्रतिशत मत हासिल किया है. जर्मनी की दूसरी पार्टी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी ने 20.7 प्रतिशत वोट प्राप्त किया है.
11 नवंबर, 1955 को जर्मनी के ब्रिलोन में जन्मे मर्ज का परिवार कानून के क्षेत्र से जुड़ा रहा है. मर्ज ने भी कानून की पढ़ाई की है. वह 1972 में राजनीति में आए. 1981 में चार्लोट से शादी की. चार्लोट जज हैं. उनके तीन बच्चे हैं. 1989 में मर्ज यूरोपीय संसद के लिए चुने गए. 1994 में उन्होंने होचसॉएरलैंडक्रेइस निर्वाचन क्षेत्र से जीतने के बाद जर्मन संघीय संसद बुंडेस्टाग में प्रवेश किया.
हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आगाज, PM मोदी ने लॉन्च की 18 नई नीतियां