अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर हाल ही में कई बार बयानबाजी की है. जिसको लेकर अब केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. इसके साथ ही ट्रंप के बयान पर चिंता जताई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “हमने अमेरिकी प्रशासन द्वारा कुछ USA गतिविधियों और फंडिंग के बारे में दी गई जानकारी देखी है. ये स्पष्ट रूप से बहुत ही परेशान करने वाली हैं. इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के बारे में चिंताएं पैदा हुई हैं.”
बता दें ट्रंप ने आरोप लगाया था कि अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) ने भारत को चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के इरादे से 21 मिलियन अमरिकी डॉलर का फंड आविंत किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि संबंधित विभाग और एजेंसियां इस मामले की सक्रियता की जांच कर रही है. कोई भी पब्लिक कमेंट करना इस समय सही नहीं है. इस समय सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी.