हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुजानपुर में मस्जिद के सामने ही सम्राट महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाई जाएगी. इसका फैलसा नगर परिषद की बैठक में लिया गया है. इसको लेकर प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है. मूर्ति स्थापित करने का विरोध कर रहे मुस्लिम सुधार सभा ने भी प्रशासन के इस निर्णय का सर्मथन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, सुजानपुर के वार्ड-4 के पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित की जाएगी. बैठक के बाद ईओ अजमेर ठाकुर ने बताया कि यहां राष्ट्रीय होली मेले का भी आयोजन किया जाएगा.
सुजानपुर मुस्लिम सुधार सभा के अध्यक्ष निजामुद्दीन ने अपने पुराने कदम से पलटते हुए अब प्रशासन के इस फैसले का स्वागत किया है. अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने उपायुक्त कार्यालय में गलती से स्टेच्यू का विरोध कर दिया था. उन्होंने कहा कि यहां लोग पहले भी भाईचारे से रहा करते थे और आगे भी ऐसे ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमने उपायुक्त को दी अपनी एप्लीकेशन को वापस ले ली है.