केरल में पिछले 6 साल से सैलरी न मिलने से परेशान एक कैथोलिक स्कूल की महिला टीचर ने आत्महत्या कर ली है. मृतक शिक्षिका का शव उनके घर से मिला है. केरल पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि यह घटना केरल के कोझिकोड जिले से सामने आई है, यहां रहने वाली अलीना बेनी ने सैलरी न मिलने के कारण अपनी जान लेने जैसा बड़ा कदम उठाया है. महिला टीचर की उम्र 29 साल थी. अलीना कोड़ेनचेरी जिले के एक कैथोलिक स्कूल ‘सेंट जोसेफ लोअर प्राइमरी’ में टीचर थीं. इस स्कूल को सरकार की सहायता से संचालित किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अलीना के पिता जिनका नाम बानी है, उन्होंने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार स्कूल मैनेजमेंट को ठहराया है.
उन्होंने कहा कि पहले अलीना कट्टीपाड़ा के लोअर प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं. यहां उन्हें एक कर्मचारी के निलंबित किए जाने के बाद नियुक्त किया गया था. लेकिन उस कर्मचारी की नौकरी दोबारा बहाल की गई तो अलीना की नौकरी चली गई थी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो स्कूल मैनेजमेंट ने पिछले वर्ष जून में उनकी बेटी को नई पोस्टिंग दी थी.
मृतक के पिता ने आगे कहा कि उनकी बेटी को यह नौकरी इस शर्त पर मिली थी कि वो स्कूल में पांच साल तक किए गए अपने काम के लिए कोई वेतन नहीं लेंगी.
उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने स्कूल की यह शर्त लिखित में मान ली. उसे लगा कि इस बहाने नई नियुक्ति मिल जाएगी. लेकिन पांच साल काम करने के बाद जब सैलरी नहीं मिली तो वो बहुत परेशान हो गई. अलीना के पिता ने यह दावा किया कि उन्होंने इस नौकरी के लिए स्कूल प्रबंधन को भारी रकम चुकाई थी.