शिमला: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के हिमाचल को 11,806 करोड़ रुपये के बजट आवंटन के दावे पर राज्य के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को शिमला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का यह दावा पूरी तरह भ्रामक और तथ्यों से परे है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिट्टू अभी नए-नए मंत्री बने हैं और अपने मंत्रालय के वास्तविक आंकड़ों से पूरी तरह वाकिफ नहीं हैं.
गलत आंकड़ों से गुमराह करने का आरोप
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय बजट में हिमाचल को आवंटित धनराशि को लेकर अभी तक कोई विस्तृत आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, ऐसे में बिट्टू द्वारा 11,806 करोड़ रुपये देने का दावा करना गलत है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान केवल भ्रांतियां फैलाने के लिए दिए जा रहे हैं, जबकि जमीनी सच्चाई कुछ और ही है.
विशेष रूप से भानुपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के बजट को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि वर्ष 2021-22, 2022-23 और 2023-24 के लिए इस रेलवे परियोजना हेतु प्रत्येक वर्ष 1,289 करोड़ रुपये आवंटित किए जाने का दावा किया गया था, लेकिन तीन साल में कुल वास्तविक व्यय मात्र 1,991 करोड़ रुपये ही हुआ. उन्होंने कहा कि यह परियोजना लंबे समय से अधर में लटकी हुई है और इसकी लागत 3,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,000 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, लेकिन केंद्र सरकार भूमि अधिग्रहण के लिए कोई अतिरिक्त बजट नहीं दे रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल घोषणाओं तक सीमित है, जबकि जमीनी स्तर पर कुछ खास नहीं किया जा रहा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास योजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि जारी करने की बजाय, मात्र आंकड़ों की बाजीगरी कर जनता को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की कि राज्य के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए वास्तव में कितनी राशि स्वीकृत हुई है और अब तक कितना खर्च किया गया है.
प्रदेश कांग्रेस संगठन को लेकर चर्चा
दिल्ली दौरे के दौरान विक्रमादित्य सिंह ने प्रदेश कांग्रेस की नव-नियुक्त प्रभारी रजनी पाटिल और पूर्व प्रभारी राजीव शुक्ला से मुलाकात की. उन्होंने प्रदेश कांग्रेस संगठन के पुनर्गठन को लेकर चर्चा की और जल्द ही संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में रजनी पाटिल हिमाचल का दौरा करेंगी और इस दौरान पार्टी संगठन में नए चेहरों को शामिल करने पर मंथन होगा.
राज्यपाल के बयान पर दिया जवाब
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला द्वारा प्रदेश सरकार को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल सरकार विकास के लिए पूरी तरह तत्पर है और केंद्र के सहयोग को लेकर सकारात्मक रुख रखती है. उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार प्रदेश के विकास के लिए एक कदम बढ़ाएगी, तो हिमाचल सरकार दो कदम आगे बढ़ाने के लिए तैयार है. लेकिन पहल दोनों ओर से होनी चाहिए.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में मौसम ने ली करवट, शिमला-कुल्लू सहित पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी, कई सड़कें बंद