Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ है और सोमवार को धूप खिली हुई है. इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है. हालांकि यह राहत अधिक समय तक नहीं टिकेगी, क्योंकि राज्य में 19 फरवरी से फिर से मौसम करवट लेगा. मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 19 से 23 फरवरी तक प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावना है. इस दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
19-20 फरवरी को आंधी-तूफान और बिजली गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 और 20 फरवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही 20 फरवरी को राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मूसलधार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तेज हवाओं के चलने और बिजली गिरने से जनजीवन प्रभावित होने की संभावना है. लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड, पारा गिरेगा
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में होने वाली बर्फबारी और बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. इससे ठंड एक बार फिर बढ़ेगी और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. खासकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद होने की आशंका जताई जा रही है, जिससे आवाजाही में दिक्कतें आ सकती हैं.
लाहौल-स्पीति में पहले से बंद एक दर्जन सड़कें
पिछले 24 घंटों में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और किन्नौर में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति में एक दर्जन से अधिक सड़कें बर्फबारी के कारण बंद पड़ी हैं. इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा आगामी बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन उपाय किए हैं और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट, जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में औसतन न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. जनजातीय क्षेत्रों में तो तापमान माइनस में पहुंच गया है. लाहौल-स्पीति के ताबो में सोमवार को सबसे कम -8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि केलंग में -7 डिग्री, कूकुमसेरी में -6.1 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -2.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री, मनाली में 3.6 डिग्री, ऊना में 3.8 डिग्री, भुंतर में 3.4 डिग्री, बिलासपुर में 5.2 डिग्री, कांगड़ा में 5.7 डिग्री, मंडी में 5.8 डिग्री और पांवटा साहिब में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए राज्य प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
साभार – हिंदुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के तीन मैचों की मेजबानी करेगा धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, यहां देखें पूरी लिस्ट