सिनेमाघरों में विकी कौशल की फिल्म छावा रिलीज हो चुकी है… फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बड़े बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर है… जिन्हे छावा बुलाया जाता था…. छावा- यानी कि शेर का बच्चा… 9 साल की उम्र में अपने पिता के साथ उनका औरंगजेब के साथ सामना हुआ था… जब औरंगजेब ने शिवाजी महाराज को औऱ संभाजी महाराज को बंदी बना लिया था.. पिता के मौत के बाद 23 साल के संभाजी महाराज ने 20 हजार के छोटे से सेना के साथ औरंगजेब के 8 लाख मुगलों का सामना किया…उनके सामने औरंगजेब को कई बार हार का सामना करना पड़ा… कई जगहों पर फिर से भारतीय सम्राज्य उभरा… सिर्फ 9 सालों में संभाजी महाराज ने 120 लड़ाईयां लड़ी और एक लड़ाई हारी नही…