धर्मशाला: सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार सुबह धर्मशाला में दिवंगत भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व पूर्व किशन कपूर के परिवाजनों से मिलकर अपनी संवेदनायें व्यक्त कीं. उन्होंने दिवंगत भाजपा नेता किशन कपूर की धर्मपत्नी और बेटे शाश्वत कपूर के साथ मुलाकात की और संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने दिवंगत किशन कपूर को एक ईमानदार और साफ सुथरी छवि वाला नेता बताया.
उन्होंने कहा कि किशन कपूर जैसे व्यक्तित्व वाले लोग राजनीति में बिरले ही होते हैं. उनकी प्रदेश व देश की राजनीति में अहम भूमिका रही है जिसे हमेशा याद रखा रखा जाएगा.
हिन्दुस्थान समाचार