शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सैकड़ों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनकी मदद से प्रदेश का अनेक प्रकार से लाभ हो सकता है, लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को इन योजनाओं में कोई दिलचस्पी नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रस्ताव तक नहीं भेजती, जिससे प्रदेश के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि यह खुलासा राज्यसभा में हुआ जब हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपद नायक ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से बायोगैस संयंत्र स्थापित करने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश को 4800 किलो प्रतिदिन क्षमता का बायोगैस प्लांट स्थापित करने के लिए 4 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देती है. पहले से चल रहे प्लांट के लिए भी केंद्र सरकार 3 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करती है. लेकिन सुक्खू सरकार अपने राजनीतिक विद्वेष के कारण इन योजनाओं का बहिष्कार कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के उत्पादन और रोजगार के अवसरों की संभावना कमजोर हो रही है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ग्रीन स्टेट की बात करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रीन एनर्जी के प्रोजेक्ट्स में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते. जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार प्रदेश के लोगों को सिर्फ झूठ बोलकर बहका रही है और आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है, जबकि हकीकत यह है कि हिमाचल प्रदेश में जो कुछ भी हो रहा है, वह केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहा है.
उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का उदाहरण दिया, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के 1 लाख 55 हजार लोगों ने पंजीकरण करवा लिया है, जिसमें से 5500 आवेदन मंजूर हो चुके हैं और 1150 घरों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिनकी कुल क्षमता 4052 किलोवाट है. इस योजना के तहत बड़ी आबादी को बिजली बिल से मुक्ति मिलेगी.
नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना का भी प्रदेश के लोगों को पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए इस योजना का प्रचार-प्रसार राज्य सरकार द्वारा सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिससे बुजुर्गों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
उन्होंने सुक्खू सरकार से केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के प्रति सकारात्मक रवैया अपनाने की अपील की ताकि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
हिन्दुस्थान समाचार