शिमला: हिमाचल प्रदेश में सर्दी का प्रकोप बढ़ गया है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. चार जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में पहुंच गया है, जबकि शिमला और मनाली सहित 21 शहरों के तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग ने 16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है जिससे 16 से 19 फरवरी तक पहाड़ी और मध्यपर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है.
बीती रात पूरे राज्य में मौसम साफ रहा और कहीं भी बर्फबारी नहीं हुई. आज भी राज्यभर में मौसम साफ बना हुआ है. अगले दो दिन यानी 14 और 15 फरवरी को भी मौसम के साफ रहने की संभावना है. हालांकि 16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राज्य के पहाड़ी और मध्यपर्वतीय इलाकों में मौसम बिगड़ सकता है और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है.
चार जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के चार जनजातीय क्षेत्रों में रात का पारा माइनस में दर्ज किया गया. लाहौल स्पीति के ताबो में सबसे कम -9.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. इसी जिले के केलंग में न्यूनतम तापमान -7.6 डिग्री, कूकुमसेरी में -5.1 डिग्री और किन्नौर के कल्पा में -3.2 डिग्री रहा. इन इलाकों में ठंड का प्रकोप चरम पर है और लोगों को कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है.
शिमला और मनाली में तापमान गिरा
राजधानी शिमला और पर्यटन नगरी मनाली में भी ठंड बढ़ गई है. शिमला का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और मनाली का 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बीते 24 घंटों में शिमला के न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री और मनाली में 1.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. यह गिरावट ठंडी हवाओं और पहाड़ों से आ रही बर्फीली बयार के कारण हुई है.
मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड
हिमाचल के मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऊना जिले में तो रात का पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो शिमला और मनाली से भी कम है. ऊना में लगातार ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री, भुंतर में 3 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, सोलन में 4.4 डिग्री, कांगड़ा में 4.9 डिग्री, मंडी में 5.9 डिग्री, बिलासपुर में 4 डिग्री, चंबा में 4.7 डिग्री और डल्हौजी में 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राज्य में औसत न्यूनतम तापमान में गिरावट
राज्य में औसतन न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार ठंडी हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तापमान में यह गिरावट आई है. अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने के बाद 16 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी और मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग की ओर से हालांकि भारी बर्फबारी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार