शिमला: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर महाकुंभ के लिए हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है. जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म की आस्था का महापर्व है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम प्रयागराज में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. हिमाचल प्रदेश से भी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु इस पुण्य अवसर का लाभ लेने के लिए जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से उनके लिए कोई विशेष परिवहन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल को छोड़कर देश के लगभग सभी राज्य कुंभ के लिए विशेष बसें चला रहे हैं, लेकिन हमारे प्रदेश के श्रद्धालुओं को निजी बसों और टैक्सियों पर मनमाना पैसा खर्च करके कुंभ में जाना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की इस उदासीनता के कारण कई लोग आर्थिक बोझ के चलते महाकुंभ के पुण्य से वंचित रह जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की हजारों बसें हैं, जिन्हें कुंभ के लिए चलाकर सरकार न केवल श्रद्धालुओं को सस्ती और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवा सकती थी, बल्कि इससे एचआरटीसी को भी करोड़ों रुपये का राजस्व मिल सकता था. जयराम ठाकुर ने सरकार पर 97 प्रतिशत हिंदू आबादी वाले राज्य के श्रद्धालुओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सुक्खू सरकार का सनातन विरोधी चेहरा उजागर करता है.
“कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए लिया गया निर्णय”
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार कांग्रेस आलाकमान को खुश करने के लिए ऐसा रवैया अपना रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं कहते हैं कि हिमाचल में 97 प्रतिशत हिंदू हैं, जो किसी भी प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिशत है, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने महाकुंभ के लिए कोई व्यवस्था नहीं की.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से उन्हें बड़ी संख्या में लोगों के संदेश मिले हैं, जिनमें सभी ने यह शिकायत की है कि उन्हें निजी बसों और अन्य साधनों से भारी भरकम किराया देकर कुंभ में जाना पड़ रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब दूसरे राज्यों की सरकारें अपने श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसें चला सकती हैं तो हिमाचल प्रदेश सरकार ने ऐसा क्यों नहीं किया?
“एचआरटीसी की सेवाओं का हो सकता था बेहतर उपयोग”
जयराम ठाकुर ने कहा कि एचआरटीसी एक व्यावसायिक संस्था है, जो सस्ती, सुरक्षित और उच्च गुणवत्ता की यात्रा सेवाएं उपलब्ध कराती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों का एचआरटीसी के प्रति गहरा लगाव है. ऐसे में सरकार को कुंभ के लिए विशेष बसों की व्यवस्था करनी चाहिए थी, जिससे श्रद्धालु सुरक्षित और सस्ती यात्रा कर पाते.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक महापर्व के लिए सरकार को विशेष इंतजाम करने चाहिए थे, लेकिन सुक्खू सरकार की उदासीनता से प्रदेशवासियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
“कई हादसों के बावजूद नहीं जागी सरकार”
जयराम ठाकुर ने कहा कि निजी बसों और टैक्सियों से यात्रा करने के दौरान कई हादसे भी हुए हैं, जिनमें यात्रियों को जान-माल का नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने एचआरटीसी की बसों की व्यवस्था की होती तो लोगों को न केवल सुरक्षित यात्रा मिलती बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से भी राहत मिलती.
हिन्दुस्थान समाचार