नाहन: हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया सिरमौर के जिला मुख्यालय नाहन में पुलिस उपमहानिरीक्षक गुरुदेव शर्मा की अध्यक्षता में जारी है. यह भर्ती प्रक्रिया 11 फरवरी से 14 फरवरी तक महिलाओं के लिए और 15 फरवरी से 20 फरवरी तक पुरुषों के लिए आयोजित की जाएगी.
भर्ती के दूसरे दिन कुल 809 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 600 ने भाग लिया. शारीरिक प्रवीणता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा के बाद 600 में से 214 महिला अभ्यर्थी सफल रहीं, जबकि 386 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों को पूरा करने में असफल रहीं.
परीक्षा के दौरान एक महिला अभ्यर्थी चोटिल हो गई, जिसे स्वास्थ्य लाभ के बाद एक और अवसर दिया जाएगा. पुलिस अधीक्षक सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आयोजित की जा रही है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक गुरुदेव शर्मा ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जाए.
भर्ती स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है, ताकि केवल योग्य उम्मीदवार ही अगले चरण में प्रवेश कर सकें.
भर्ती प्रक्रिया में सफल अभ्यर्थियों को आगे की लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा.
हिन्दुस्थान समाचार