नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा में 12 फरवरी को मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती पर विशेष एपिसोड दिखाया जाएगा. इसमें अभिनेत्री और मानसिक स्वास्थ्य वक्ता दीपिका पादुकोण एग्जाम वॉरियर्स से इस विषय पर अपने विचार साझा करेंगी.
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “एग्जाम वॉरियर्स जिन सबसे आम विषयों पर चर्चा करना चाहते हैं, उनमें मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती भी शामिल है. इसलिए, इस वर्ष के परीक्षा पे चर्चा में इस विषय पर विशेष रूप से समर्पित एक एपिसोड है, जो कल 12 फरवरी को प्रसारित होगा. हमारे साथ दीपिका पादुकोण हैं, जो इस विषय को लेकर बहुत भावुक हैं और इस पर बात कर रही हैं.”
उल्लेखनीय है कि परीक्षा पे चर्चा का आठवां संस्करण नए अंदाज में आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को सुंदर नर्सरी में देशभर के विद्यार्थियों से तनाव मुक्त परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की थी. उन्होंने कहा कि छात्रों को सीमित नहीं किया जाना चाहिए, उन्हें अपने जुनून को तलाशने की आजादी होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान तनाव से बचने के लिए समय प्रबंधन और स्वयं को चुनौती देकर सुधार करने की सलाह दी थी.
हिन्दुस्थान समाचार