शिमला: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान हिमाचल प्रदेश के एक कारोबारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. जिला हमीरपुर के नादौन क्षेत्र के 57 वर्षीय संजय पुरी अपने परिवार के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. नादौन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का विधानसभा क्षेत्र है.
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है और ईश्वर से कामना की कि वे परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें.
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गौरतलब है कि महाकुंभ मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. संजय पुरी भी अपने परिवार सहित इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने आए थे. स्नान के दौरान अचानक उन्हें सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
परिवार के लोग उन्हें तुरंत पास के अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रशासन ने पूरी घटना की जानकारी हिमाचल प्रदेश सरकार को भी दी है.
संजय पुरी के आकस्मिक निधन से नादौन क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके परिचितों और व्यापारिक समुदाय ने उनके निधन पर दुःख प्रकट किया है.
हिन्दुस्थान समाचार