शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इसे सत्य से परे, हास्यास्पद और प्रदेश के हितों के साथ खिलवाड़ करार दिया. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में मुख्यमंत्री द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जैसे महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान पर की गई टिप्पणी यह साबित करती है कि उन्हें हिमाचल के लोगों की सेहत से कोई सरोकार नहीं है.
डॉ. बिंदल ने एक बयान में कहा कि एम्स जिसे पूर्व केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के प्रयासों से प्रदेश को मिला और जिसे आगे बढ़ाने के लिए हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर लगातार प्रयासरत हैं. उस संस्थान पर अनावश्यक टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर-जिम्मेदाराना है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार प्रदेश के विकास कार्यों में बाधा डाल रही है जबकि केंद्र सरकार ने हिमाचल के इतिहास में पहली बार रेलवे के विस्तार को गति दी है और बिलासपुर तक रेलवे पहुंचाने का कार्य किया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का श्रेय लेने की कोशिश कर रही सुक्खू सरकार वास्तव में इस कार्य में बाधाएं उत्पन्न कर रही है जिससे प्रदेश के विकास को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को छलने का भी आरोप लगाया.
डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले युवाओं से एक लाख सरकारी नौकरियां और पांच लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन सवा दो साल बीतने के बावजूद न कोई नौकरी दी गई, न रोजगार के अवसर पैदा किए गए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार केवल भाजपा को कोसने में ही अपना समय बर्बाद कर रही है, जबकि जनता से किए गए वादों को पूरी तरह भुला चुकी है.
उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को कांग्रेस के लिए बड़ा संदेश करार देते हुए कहा कि पार्टी वहां 70 सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई. 67 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई, जबकि महज तीन सीटों – बादली, कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट – पर ही वह अपनी जमानत बचा पाई.
डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस का वोट शेयर 2020 में 4.26% से बढ़कर इस बार 6.4% जरूर हुआ, लेकिन फिर भी पार्टी को कोई सार्थक प्रतिनिधित्व नहीं मिला. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनावों के नतीजे हिमाचल की कांग्रेस सरकार के लिए स्पष्ट संकेत हैं कि जनता अब झूठ और दिखावे की राजनीति को नकार रही है.
डॉ. बिंदल ने कहा कि देश के जिन तीन राज्यों में कांग्रेस ने झूठे वादों के आधार पर सरकार बनाई थी, वहां भी अगला चुनाव उसके लिए मुश्किल होगा. उन्होंने दावा किया कि जनता अब कांग्रेस की नीयत और नीति को समझ चुकी है, इसलिए आगामी चुनावों में जनता इसे पूरी तरह नकार देगी.
हिन्दुस्थान समाचार