Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
AAP के कौन से बड़े-बड़े नेता हारे?
- नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल हारे
- जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हारे
- ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज हारे
- राजेंद्र नगर सीट से दुर्गेश पाठक हारे
- शकूरबस्ती सीट से सत्येंद्र जैन हारे
- मालवीय नगर सीट से सोमनाथ भारती हारे
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए में पांच फरवरी को कुल 70 सीटों पर वोट डाले गए थे. आज 8 फरवरी नतीजे घोषित हुए हैं. अभी तक मतगणना में आम आदमी पार्टी के लगभग 23 सीटों पर जीत मिलने की उम्मीद है. जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 47 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.