शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप, डॉ. राजीव भारद्वाज, कंगना रनौत, इंदु गोस्वामी, डॉ. सिकंदर कुमार, हर्ष महाजन, महामंत्री संगठन सिद्धार्थन, महामंत्री त्रिलोक कपूर और बिहारी लाल शर्मा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को बधाई दी.
डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि दिल्ली में झूठ के शासन का अंत हुआ है और यह अहंकार और अराजकता की हार है. यह जीत ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है. उन्होंने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क 5 किलो गेहूं, चावल और 1 किलो दाल दी जा रही है और दिल्ली में 72 लाख परिवारों को यह सुविधा दी जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.
सांसद हर्ष महाजन ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने बसों में पैनिक बटन लगाने का दावा किया था लेकिन वह घोटाले का हिस्सा निकला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया और सीसीटीवी कैमरे की खरीद में भी 571 करोड़ रुपये का घोटाला किया. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत हासिल की है.
शिमला से सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दिल्ली की जनता में जोश और उमंग देखकर यह स्पष्ट था कि भाजपा को जीत मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में ट्रैफिक जाम नहीं बल्कि केजरीवाल की यात्रा जाम हो गई है. यह चुनाव केवल विधायक चुनने का चुनाव नहीं था बल्कि दिल्ली की तकदीर और तस्वीर बदलने का चुनाव था. कश्यप ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने 10 साल तक केवल प्रेसवार्ता की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्द कहे जबकि इनकी सरकार ने भ्रष्टाचार में सारे रिकॉर्ड तोड़े.
हिन्दुस्थान समाचार