धर्मशाला: राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी ने केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और उन्हें केन्द्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश के लिए उदार धनराशि आबंटित करने के लिए धन्यवाद दिया.
उन्होंने केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं के बजट में बढ़ोतरी, बैजनाथ पपरोला सहित चार रेलवे स्टेशनों को अमृत स्टेशन विकसित करने के लिए पर्याप्त धनराशि का प्रावधान, हिमाचल के पर्यटक स्थलों को चैलेंज मोड से विकसित करने और हिमाचल प्रदेश के बौद्ध स्थलों में विश्व स्तरीय ठांचागत सुविधाएं विकसित करने तथा जल जीवन मिशन की अवधि बढ़ाने के लिए केंद्रीय वित मंत्री का धन्यवाद किया.
उन्होंने कहा कि मछली पालन योजना को प्रोत्साहन से राज्य के जलाशयों में विद्यमान मछली के दोहन के अतिरिक्त इन जलशयों को पर्यटक स्थलों के रूप में विकसित करने में मदद मिलेगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवकों को रोज़गार के साधन उपलब्ध होंगे और राज्य में खुशहाली का नया दौर शुरू होगा.
वहीं इस मौके पर केंद्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी के दिल में हिमाचल प्रदेश के लिए अटूट प्यार है और हिमाचल की विकास परियोजनाओं को पर्याप्त धनराशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए धन की कमी कभी बाधा नहीं बनेगी.
हिन्दुस्थान समाचार