नई दिल्ली: दिल्ली का मतदाता पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव में किस दल पर मेहरबान हुआ? इसका जवाब आज दोपहर तक मिलने की संभावना है. सभी 70 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई. इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में 19 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. बैलेट पेपर की मतगणना पूरी होने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटर मशीन (ईवीएम) की बारी आएगी. मतगणना केंद्रों के आसपास सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है.
AAP को बड़ा झटका
आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल चुनाव हार गए हैं. भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. 3182 वोटों से केजरीवाल को मिली हार.
दिल्ली में जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया हार चुके हैं. भाजपा उम्मीदवार तरविंदर सिंह ने जीत हासिल की है. करीब 636 वोटों से मनीष सिसोदिया को हार मिली है.
प्रवेश वर्मा ने मनाया जीत का जश्न
नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को हराया है.
बता दें, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस बार चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे. चुनावी आयोग के आंकड़ों के अनुसार इस बार 60.54 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इस बार हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा 68 और AAP-कांग्रेस ने 70-70 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं.