Delhi Politics: दिल्ली में 8 फरवरी को होने वाली मतगणना से पहले सियासी पारा गरमा चुका है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उनके 7 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ का देकर बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के एलजी वी. के. सक्सेना ने आप के इन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, सांसद संजय सिंह और मुकेश अहलावत के घर के लिए रवाना हो गई है.
दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु मित्तल ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वह ACB या कोई और जांच एजेंसी को आदेश दें कि केजरीवाल और संजय सिंह द्वारा लगाए गए आरोप के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो. और साथ ही इस मामले की जांच करें.
AAP सांसद संजय सिंह ने BJP पर लगाया रिश्वत देने का आरोप
बता दें, दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा के चुनाव होने के अगले दिन यानी 6 फरवरी को आप नेता और सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर BJP पर आरोप लगाया है कि पार्टी ने AAP के 7 नेताओं को 15-15 करोड़ की रिश्वत दें, भाजपा ज्वाइन करना का ऑफर दिया है. संजय सिंह ने दावा करते हुए कि भाजपा ने दिल्ली में अपना ऑपरेशन लोटस शुरु कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली में विधायकों की सरकार को तोड़ने का प्रयास कर रही है. आगे उन्होंने कहा कि हमने अपने सभी विधायकों को ऐसी कॉल आने पर उनकी रिकॉर्डिंग करने को कहा है अगर उनसे कोई मिलने आए और उन्होंने रिश्वत दें, तो हिडैंन कैमरे की मदद से वह पूरा वीडियो बनाएं और शिकायत दर्ज करें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह नाम और पूरे सूबत भी पेश करेंगे. भाजपा ने वोटों की गिनती शुरु होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है.
’15 करोड़ देंगे, मंत्री बनाएंगे, AAP छोड़ कर यहां आ जाओ’
संजय सिंह के अलावा आप नेता मुकेश अहलावत ने भी भाजपा पर कॉल कर पार्टी में शामिल होने वाले ऑफर दिए जाने का आरोप लगाए हैं. मुकेश अहलावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा, लेकिन कभी भी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा. मउजे भी इस नंबर से कॉल आया था. उनसे मुझसे बोला कि उनकी पार्टी की सरकार बनेगी. हम आपको भी मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ देंगे. AAP छोड़ कर यहां आ जाओ. अहलावत ने पोस्ट पर आगे लिखा है कि जो इज्जत मुझे केजरीवाल जी और AAP ने दी है उसे मैं मरते दम तक कभी भूल नहीं सकता हूं.