नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी और बिहार के पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल के निधन पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने कामेश्वर चौपाल को एक समर्पित राम भक्त बताया, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया.
गुरुवार की देर रात दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ट्रस्टी कामेश्वर चाैपाल का निधन हो गया. वह काफी समय से बीमार चल रहे थे. शुक्रवार काे प्रधानमंत्री मोदी ने कामेश्वर चौपाल के साथ अपनी मुलाकात की एक पुरानी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता और राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी कामेश्वर चौपालजी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. वे एक अनन्य रामभक्त थे, जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दिया. दलित पृष्ठभूमि से आने वाले कामेश्वरजी समाज के वंचित समुदायों के कल्याण के कार्यों के लिए भी हमेशा याद किए जाएंगे. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और समर्थकों के साथ हैं.”
उल्लेखनीय है कि कामेश्वर चौपाल का जन्म 24 अप्रैल 1956 को बिहार के सहरसा जिले में हुआ था. कामेश्वर चौपाल ने श्रीराम मंदिर आंदोलन में 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी. वह वर्ष 2002 से वर्ष 2014 तक बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे. वह श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य थे और विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष भी रहे थे.
हिन्दुस्थान समाचार