America: अमेरिका में अवैध रुप से रहने वाले 104 भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट कर भारत भेजने का मामला अभी पूरी तरह से गरमाया हुआ है. विपक्षी सांसदों ने सदन के बाहर इस फैसले का जमकर विरोध किया है. इसी बीच यूएस बॉर्डर पैट्रोल (USBP) ने अमेरिका सेना विमान से अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत भेजेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
USBP के अध्यक्ष माइकल डब्ल्यू ने सोशळ मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि USBP और उसके पार्टनर्स ने अवैध प्रवासियों को सफलतापूर्वक भारत भेज दिया है. यह अमेरिका की अब तक की सबसे दूरस्थ फ्लाइट थी. अगर आप अवैध रुप से सीमा पार करोगे तो इसका अंजाम भी आपको भुगतना पड़ेगा.
भारतीयों को इस तरह से वापस भारत भेजने पर विपक्षी सांसदों ने सदन में इसका विरोध किया है. पूरे देश में इस हंगामा मचा हुआ है. बता दें, अमेरिका द्वारा भारत भेजे गए अवैघ प्रवासी में कुल 104 भारतीय नागरिक थे. जिसमें हरियाणा के 30, पंजाब के 31, गुजरात के 27, महाराष्ट्र के 4, उत्तर प्रदेश के 3 और UT चंडीगढ़ से 2 लोग शामिल हैं. बताया जा रहा है भारतीय को डिपोर्ट करने का खर्चा भी अमेरिका प्रशासन ही उठाएगी.
भारतीय अवैध प्रवासी के पहले ग्रुप के सफलतापूर्वक भारत पहुंचे पर अमेरिकी दूतावास ने एक बयान जारी दिया है जिसमें कहा कि अगर आप अवैध रुप से बॉर्डर पार करेंगे, तो आपको भी वापस भेजा दिया जाएगा. हमारे देश और देश के लोगों की सुरक्षा करने के लिए इमिग्रेशन के कानून सख्त करना जरुरी है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हर संभव तरीके से इमिग्रेशन कानूनों को लागू करें.