Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज पहुंचकर संगम में पवित्र डुबकी लगाई है. इस दौरान उन्होंने मां गंगा, यमुना और सरस्वती की संगम में पूजा अर्चना भी की है. इससे जुड़ी वीडियो भी सामने आ गई है जहां प्रधानमंत्री जाप करके डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं. संगम नोज तक पीएम मोदी सीएम योगी के साथ बोट पर सवार होकर पहुंचे जहां उन्होंने डुबकी लगाई.
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।
(सोर्स: ANI/DD)#KumbhOfTogetherness #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/I9ALr33yuW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2025
बता दें कि कुछ ही समय पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ स्टीमर पर बैठकर संगम तट पहुंचे. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को यहां के घाटों के बारे में जानकारी दी.
प्रधानमंत्री मोदी ने संगम घाट पर खड़े श्रद्धालुओं का हाथ उठाकर अभिवादन किया. प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री योगी के साथ संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंंत्री मोदी ने महाकुंभ से पहले प्रयागराज में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूर्वाह्न लगभग 11 बजे पवित्र स्नान के लिए संगम पहुंचेंगे. पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से शुरू महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है. इसमें हिस्सा लेने के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा.