Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो चुका है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समेत कई दिग्गज मतदान कर चुके हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय (राष्ट्रपति संपदा, नई दिल्ली) मतदान कर लोकतंत्र का उत्सव में सहभागिता की.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने न्यू मोती बाग में एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने कहा कि ‘मैं सभी मतदान अधिकारियों, सुरक्षा बलों, एमसीडी, एनडीएमसी को धन्यवाद देना चाहता हूं. हर कोई पिछले 1-2 महीनों से कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रहा था. सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) और डीसीपी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. नतीजतन, पिछले 1 महीने में दिल्ली में 12,000-13,000 से अधिक रैलियां शांतिपूर्ण तरीके से की गईं. उन्होंने कहा कि जो छोटी घटनाएं हुईं और जिनकी शिकायत की गई, उन पर तत्काल कार्रवाई की गई. यह निष्पक्षता और समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए सख्त आदेश दिए गए हैं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो चुनाव आयोग उनके साथ बहुत सख्त होगा.”
मतदान करने वाले अन्य दिग्गजों में विदेशमंत्री जयशंकर, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हैं. अब तक सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, डिप्टी एनएसए पंकज कुमार सिंह, कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित आदि मतदान कर चुके हैं. मुख्यमंत्री आतिशी, मनीष सिसोदिया, विजेंद्र गुप्ता, बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सतीश उपाध्याय ने भी वोट दे दिया है.
दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने दिल्लीवासियों से अपील है कि कृपया बाहर आएं और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करने के लिए मतदान करें.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सीटों के लिए 1.56 करोड़ मतदाता शाम छह बजे तक वोट डाल सकेंगे. इसके लिए करीब 13 हजार पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसके अलावा अयोध्या के मिल्कीपुर और तमिलनाडु के इरोड उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी.
दिल्ली में इंडी गठबंधन के धागे टूटे
दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के धागे टूट गए हैं. लोकसभा चुनाव में इस गठबंधन का हिस्सा रहीं पांच पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं. इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी 70 सीटों पर आमने-सामने हैं. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने छह, सीपीएम और सीपीआई-एमएल ने दो-दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. दो सीटें सहयोगी पार्टियों को दी हैं. इसमें जनता दल- यूनाइटेड ने बुराड़ी और लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास ने देवली सीट से उम्मीदवार उतारे हैं. महाराष्ट्र में भाजपा की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सभी सीटों पर भाजपा को समर्थन दिया है. बहुजन समाज पार्टी 70 और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुस्लिमीन 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
हिन्दुस्थान समाचार