शिमला: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. राज्य में चार और पांच फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से वर्षा और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने चार फरवरी को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर 10 जिलों में अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. छह व सात फ़रवरी को मौसम साफ रहेगा जबकि आठ व नौ फ़रवरी को फिर बादलों के बरसने का अनुमान है.
राज्य में बीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि सोमवार को शिमला, मनाली और अन्य हिल स्टेशनों पर खिली धूप से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली, लेकिन ठंडी हवाओं ने सर्दी का एहसास बनाए रखा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ आज से ही सक्रिय होने की संभावना है जिससे आगामी दो दिनों तक मौसम खराब रह सकता है.
पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक हिमालय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस कारण चार और पांच फरवरी को राज्य में वर्षा और बर्फबारी हो सकती है. इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है जिससे ठंड और बढ़ सकती है. इसके अलावा मैदानी और मध्य पर्वतीय इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है.
चार फरवरी को प्रदेश के 10 जिलों में तेज अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने का खतरा बना रहेगा. मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर को इस अलर्ट से बाहर रखा गया है, लेकिन इन इलाकों में भी बर्फबारी के चलते सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं. राज्य में पिछले कई दिनों से बादलों के बरसने का इंतजार हो रहा है. जनवरी महीने में सामान्य से 80 फ़ीसदी कम वर्षा हुई है. मौसम की बेरूखी से किसान व बागवान परेशान हैं और उन्हें फसलों व फलों के सूखने की चिंता सता रही है.
न्यूनतम तापमान में गिरावट, शीतलहर का कहर जारी
हिमाचल प्रदेश में रात के समय ठंड का कहर जारी है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे या इसके आसपास बना हुआ है. विशेषकर लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के औसतन न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति का कूकुमसेरी राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां सोमवार को न्यूनतम तापमान -9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह ताबो में न्यूनतम तापमान -9.3 डिग्री, केलंग में -8.3 डिग्री और कल्पा में -0.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
मनाली में न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शून्य के करीब पहुंच गया है. वहीं शिमला में बीते दिनों के मुकाबले तापमान में बढ़ोतरी हुई और यहां न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक है जिससे रात में ठंड थोड़ी कम हुई है.
दिन में राहत लेकिन रात को कंपकंपाएगी ठंड
इस बीच सोमवार को शिमला मनाली और अन्य हिल स्टेशनों पर अच्छी धूप खिली रही, जिससे दिन में मौसम सुहावना बना रहा. लेकिन ठंडी हवाओं के चलते लोगों को पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार धूप खिलने के बावजूद रात में तापमान तेजी से गिर सकता है और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा.
राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान सामान्य से कम बना हुआ है. आने वाले दिनों में वर्षा और बर्फबारी के कारण ठंड में और इजाफा होने की संभावना है.
हिन्दुस्थान समाचार
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सुबह-सुबह कांपी धरती, कुल्लू में महसूस हुए भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता