Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज (1 फरवरी) को बजट पेश कर रही है. बजट की शुरुआत में वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था को तेजी मिल रही है और आगे भी मिलेगी. बजट में निर्मला सीतारमण ने कहा कि खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल के मिशन का ऐलान किया है.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए जल्द 6 साल का एक मिशन शुरु करेगी. उन्होंने कहा कि बजट 2025 में अर्बन डेवलेपमेंट, फाइनेंशियल सेक्टर, माइनिंग, पावर, टैक्स और रेगुलेटरी पॉॉलिसी जैसे 6 क्षेत्रों में सुधारों को प्राथमिकता देगा.
बजट 2025 की खास बातें
- कृषि योजनाओं से 1.7 करोड़ किसानों को होगा लाभ
- बिहार के किसानों के लिए खास ऐलान, दलहन-तिलहन में आत्मनिर्भरता का टारगेट
- फल-सब्जियों के लिए व्यापक प्रोग्राम की घोषणा
- PM धन-धान्य कृषि योजना शुरु होगी. यह योजना 10 जिलों में चलाई जाएगी.
- मखाना किसानों के लिए बजट में ऐलान. जल्द होगा मखाना बोर्ड का गठन