शिमला: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है. लेकिन तीन फरवरी की रात से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण चार और पांच फरवरी को राज्य में मौसम फिर करवट ले सकता है. इस दौरान बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड का प्रकोप और बढ़ सकता है. हालांकि इसके बाद छह और सात फरवरी को मौसम फिर से साफ होने की संभावना है.
आज शनिवार को हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं मैदानी इलाकों में भी बादल और धूप की आंखमिचौली जारी है. राज्यभर में ठंड का प्रकोप बना हुआ है और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
जनजातीय जिलों में हाड़ कंपाने वाली ठंड
हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों और जनजातीय जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे जिले भीषण सर्दी की चपेट में हैं. लाहौल-स्पीति के ताबो में आज न्यूनतम तापमान -7.5 डिग्री, कूकुमसेरी में -5.2 डिग्री और केलंग में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं किन्नौर जिला के कल्पा में भी पारा -2.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
राजधानी शिमला में भी ठंड लगातार बढ़ रही है. बीते कुछ दिनों से शिमला के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड का असर बढ़ गया है. आज शिमला का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.3 डिग्री कम है. खास बात यह है कि शिमला की रातें अब मनाली से भी ठंडी हो गई हैं. मनाली का न्यूनतम तापमान आज 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शिमला से अधिक रहा.
हिन्दुस्थान समाचार